OR
Table of contents (toc)
Introduction
यह कम्प्यूटर जिसमें micro processor का use किया जाता है microcomputer कहलाता है।LSI तथा VLSI technology के development के साथ यह possible हो पाया कि एक digital computer पर पूरे CPU को एक Signal IC के रूप में बनाया जा सके। एक CPU जिसमें LSI, VLSI या chip को use कर बनाये गए CPU को micro processor कहा जाता है।
यह एक ऐसा digital computer है जिसमें CPU एक microprocessor के रूप में मौजूद है। एक बहुत बड़ा कंप्यूटर का एक से अधिक NP का use कर सकता है तथा प्रत्येक NP, CPU के अंदर कुछ special task को perform करता है।यह भी देखें
कंप्यूटर क्या है और उसका वर्गीकरण
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है?
माइक्रो कंप्यूटर की शुरुआत कब हुई?
लगभग 1971 से 1976 की अवधि को कभी-कभी माइक्रो-कंप्यूटरों की पहली पीढ़ी कहा जाता है। ये मशीन इंजीनियरिंग संबंधी विकास और शौकिया निजी इस्तेमाल के लिए थे।
माइक्रो कंप्यूटर में कितने सीपीयू होते हैं?
माइक्रो कंप्यूटर (Microcomputer in Hindi) एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिस में CPU के रूप में Microprocessor इस्तेमाल किया जाता है , अर्थार्थ इसमें CPU एक सिंगल इंटीग्रेटेड Semiconductor चिप के रूप में होता है।
Micro computer
माइक्रो कंप्यूटर किसे कहते हैं : Micro computer ऐसे device का समूह होता है जिसमें दिए गए एक या एक से अधिक input या program पर निर्भर करते हुए data को multiple किया जाता है और एक या एक से अधिक output को क्रम में display किया जाता है।इसमें data multiple की सुविधा होती है और सुव्यवस्थित तरीके से output को display करने की क्षमता होती है। इसमें Central processing unit (CPU) micro processor के रूप में मौजूद होता है।
Block Diagram
माइक्रो कंप्यूटर का चित्र (Block Diagram) कुछ इस तरीक़े से बना सकते हैं।Micro Computer |
Basic Components of Microcomputer
Micro computer system का microprocessor एक baisc component होता है। इस device की सहायता के लिए कुछ periferal या supporting device उपस्थित रहते हैं।माइक्रो कंप्यूटर के basic components निम्न हैं -
1. Program Memory2. Data Memory
3. I/O port
4. Clock generator
5. Function block
Program Memory
Program Memory वह place है जहाँ पर instructions sequence में store होता है। Micro computer system का मूल कार्य यह होता है कि फिये गए सभी निर्देश CPU के द्वारा सभी प्रकार से CPU के द्वारा execute किये जाएं। माइक्रो कंप्यूटर (Micro computer in hindi) system का Program memory में यह component होता है जहाँ सभी निर्देश व्यवस्थित क्रम में store रहते हैं।
Micro processor system में program का प्रारंभिक भाग किसी एक निश्चित क्रम में execute किया जाता है। Program का यह भाग Read Only Memory (ROM) में उपस्थित होता है।Data Memory
Data memory का कुछ भाग temporary storage के रूप में उपयोग करने के साथ साथ read तथा write करने के लिए उपयोग होता है।