Parallel Processing System and Flynn's classification of computer in Hindi

What do you mean by parallel processing system and also describe the Flynn's classification of computer ?

table of contents (toc)

 Introduction

एक processor में अनेक unit parallely work करते हैं। Multiprocessor System में अनेक Processor होते हैं जो अपना अपना program execute करते हैं। किसी भी कंप्यूटर पर normal Operation, memory से instruction को fetch करना तथा उसे execute करना होता है। किसी भी program को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में भेजने के लिए data को parallely send करते हैं जिससे particuilar data कम समय में send हो जाता है।


Definition

जब किसी कंप्यूटर में एक साथ एक से अधिक instructions को execute करते है तो इस parallelely work को Parallel Processing System कहते हैं।

Diagram


Flynn's Classification of Computer 

Flynn's ने instruction stream के Multiplicity और data stream के आधार पर चार प्रकार के parallel कंप्यूटर बनाए हैं जिसे Flynn's Classification कहते हैं।

Types of Parallel computer 

Flynn's classification के आधार पर कंप्यूटर organisation के निम्नलिखित चार प्रकार हैं।


1. SISD (Single Instruction stream single data stream)
2. SIMD (Single Instruction stream Multiple data stream)
3. MISD (Multiple instruction stream Single data stream)
4. MIMD (Multiple instruction stream Multiple data stream)

इसे भी देखें

C++ Notes in Hindi (Computer Science)(alert-passed)


SISD (Single Instruction stream single data stream)

SISD machine, आज उपलब्ध सबसे सामान्य Architecture है। इसमें कई Unit Processor उपलब्ध हैं जो एक समय पर एक ही inbstruiction पर कार्य करते हैं। SISD machine, एक single data stream से data को process करती है। इसमें pipeline युक्त computer आते हैं जिसमें instructions क्रमवद्ध रूप से execute होते हैं।


SIMD (Single Instruction stream Multiple data stream) 

SIMD machine को प्रायः एक Arrey processor के रूप में देखा जाता है। यह है ऐसा device है जो प्रत्येक घटक पर Arrey के parallel operation करती है। vector processors और Pipeline processor को कभी कभी इस श्रेणी में रखा जा सकता है। 
Example :- Addition of two Numbers
इस example में addition एक single operator है लेकिन muiltiple data set है :- (3,5) (1,-1) (0,2).


MISD (Multiple instruction stream Single data stream) 

सैद्वान्तिक रूप से यह एक ऐसा कंप्यूटर है जो एक ही data set पर कई operation करता है। यदि data set (3,5) है तो यह 3+5, 3-5, 3×5, 3÷5 आदि operation perform करता है। किन्तु व्यवहार में यह machine computer provided नहीं है।

MIMD (Multiple instruction stream Multiple data stream) 

इस प्रकार के कंप्यूटर में अनेक processor होते हैं इसलिए इसे Muiltiprocessor कहते हैं। प्रत्येक processor स्वतंत्र रूप से अपना अपना program execute करती है।  
Example :- Multiprocessor type computer इस  श्रेणी में आते हैं।

Tags

Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !