Top 7 best free responsive blogger templates 2022 in hindi

यदि आपने Blogger पर अपना ब्लॉग बनाया है और अपने ब्लॉग के लिए सही और अच्छा ब्लॉगर theme (best free responsive blogger templates) खोज रहें हैं तो ये  Article आपके लिए उपयोगी है।

इस लेख में मैं आपको 7 best free responsive blogger templates के बारे में जानकारी दूँगा जिसमें आपको fast loading, search engine friendly, ads ready आदि सुविधा मिल सकती है जिसे आप डाउनलोड करके अपने ब्लॉग पर लगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

यदि ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनाएँ हैं तो जाहिर है blogger theme का use किया है पर अपने ब्लॉग को professional look देना चाहते हैं और इसके लिए ऐसे template का होना जरूरी है। अब इंटरनेट में तो बहुत सारे template मिल जाएंगे पर इस लेख में 7 blogger template के बारे में है जिसमें fast loading, ads friendly, Search engine optimization, responsive जैसे सुविधाएं होगी।

(toc) #title= (table of content)


इससे पहले की हम best responsive blogger templates को देखें हमें यह जानना चाहिए कि blogger template responsive क्यों होना चाहिए?

Why responsive blogger template?

Responsive blogger template क्यों जरूरी है? इसका आसान सा जवाब ये हो सकता है कि अभी के समय ब्लॉग को ज्यादातर मोबाइल में पढ़ा जाता है। पर अगर template का डिज़ाइन केवल मोबाइल के लिए रहा तो इसे desktop और tablet में इसका डिज़ाइन खराब दिख सकता है  इसलिए Blogger template को responsive होना चाहिए ताकि इसे कंप्यूटर, टेबलेट और मोबाइल में खोलने से यह सुंदर और साफ और professional दिखाई देगा।

इस लेख में ऐसे ही responsive blogger templates के बारे है जो free और premium दोनों में उपलब्ध है।

proSEO blogger template

Top 7 best free responsive blogger templates 2022 in hindi || proSEO blogger template
proSEO blogger template

proSEO Blogger template अब तक के सबसे तेज theme loading के अन्तर्गत आता है। इसमें नए features और इसे customize करने की सुविधाएं दी गयी है। ये एक responsive blogger template है जो हर तरह के device के लिए उपयुक्त है। इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि देखने में professional और ब्लॉग पढ़ने में अच्छा लगे।

इस template को customize करने के लिए free और premium version में web documentation और video documentation दिया गया है। इसे देखकर आप आसानी से इस template को customize कर सकते हैं।

Template Featues

proSEO blogger template के कुछ मुख्य विशेषताएँ निम्न हैं-
  • Web documentation
  • Video documentation
  • 100% responsive design
  • Google rich result
  • Custom 404 page
  • Fast loading
  • 3 sidebar option
  • Whatsapp sharing
  • Custom featured post by
  • SEO optimized
  • Social sharing
  • Post shortcodes

इसे भी पढ़ें :

Spotbuzz blogger template

Top 7 best free responsive blogger templates 2022 in hindi
Spotbuzz blogger template



Spotbuzz blogger template एक ऐसा theme है जो नए features और functions के साथ आते हैं। template का framework ऐसे बनाया गया है कि यह blogger किसी भी नए updates में कभी भी disturb न हो। इस theme में ऐसे features का उपयोग किया गया है जो user friendly है साथ ही responsive भी है। ये theme adsense friendly है जिससे यह adsense approval लेने में मदद करता है। 

Template Features

 Spotbuzz blogger template के मुख्य features निम्न हैं-

  • Web documentation
  • Video documentation
  • 100% responsive design
  • RTL support
  • Boxed mode
  • Ticker news
  • Responsive youtube videos
  • Advanced related posts
  • Embed video and image in comments via links
  • Awesome about section
  • Post shortcodes
  • Fully customizable background, colors, widths and fonts

Litespot blogger template


Litespot blogger template बहुत अच्छा optimize किया हुआ theme है। यह एक professional theme है जिसकी customization बहुत बढ़िया है। इसकी speed पे अच्छे से काम किया गया है। यदि आप टेक्नोलॉजी से संबंधित topic पर blog बनाना चाहते हैं तो ये theme आपके लिए best है। अगर आप के पास वेबसाइट है तो इसे एक बार इस्तेमाल करना तो बनता है।

Template features

Litespot blogger template के features निम्न हैं-
  • Web documentation
  • Video documentation
  • 100% responsive design
  • Auto translate
  • RTL supported
  • Boxed mode
  • Responsive youtube videos
  • Advanced related posts
  • Embed video and image in comments via links
  • Awesome about section
  • Post shortcodes
  • Fully customizable background, width, colors and fonts

Tutorial blogger template

Tutorial blogger template एक बढ़िया design के साथ साफ और stylish दिखने वाली theme है। इस template को किसी भी topic के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं चाहे वो news हो या कोई खेल से सम्बंधित ब्लॉग। इस template की सबसे ख़ास बात यह भी है कि किसी को कोडिंग की थोड़ी बहुत जानकारी हो वो भी इसे आसानी से customize कर सकता है।

Template features

Tutorial blogger template के features निम्न हैं-
  • Blue, black personal pages
  • Breadcrumb Navigation ready
  • 1 right magzine
  • Minimalist
  • Ads SEO premium
  • Posts thumbnails
  • Social bookmarks ready
  • Drop down menu
  • 3 columns
  • AMP
  • Whatsapp sharing
  • Slideshow

Pixy newspaper 10

Top 7 best free responsive blogger templates 2022 in hindi
Pixy newspaper 10

Pixy newspaper 10 को इस तरह से design किया गया है कि इससे यूजर जरूरत के अनुसार अपना ब्लॉग बना सकता है। इसमें advance gadgets का दिया गया है जिससे वेबसाइट professional के साथ साथ साफ और अच्छा दिखे। 100% responsive है और इसे इस तरह से optimize किया गया है कि पेज पर ज्यादा इमेज होने पर भी loading speed अच्छा है।

यदि आपका वेबसाइट में अलग अलग टॉपिक पर जानकारी दी जाती है तो इसे अपने वेबसाइट का theme बनाना सही कदम हो सकता है इसे न्यूज़, टेक्नोलॉजी, खेल आदि टॉपिक्स के वेबसाइट पर इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Template features

Pixy newspaper 10 के features निम्न हैं -

  • Web documentation
  • Video documentation
  • 100% responsive
  • Piki post short codes
  • Auto translate
  • Full width
  • Awesome ajax mega menu
  • Recent, lebel, random posts
  • Post b/w ads
  • Comments system
इसके अलावा पेज को और भी बेहतरीन बनाने के लिए piki post shortcodes भी दिया गया है जिसकी मदद से आप table of contents, contact us page, अलग अलग प्रकार के buttons (download, shopping etc.) बना सकते हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि ये सारे piki post shortcodes केवल pikitemplates के द्वारा दिये गए theme के लिए है।

Zamia style 

Zamia style एक बेहतरीन blogger template है जिसमें smooth slider, featured posts gadgets जैसे advanced features दिए गए हैं। अच्छा optimize होने के साथ साथ SEO friendly भी है जिसके कारण यह वेबसाइट को professional बनाता है।

Zamia style blogger template न्यूज़ वेबसाइट बनाने के लिए एक बेहतरीन theme है। इसलिए आपको ये जरूर try करना चाहिए।

Template features

Zamia style blogger template के features निम्न हैं-

  • Web documentation
  • Video documentation
  • 100% responsive
  • Piki post short codes
  • One click dark mode
  • Left/right sidebar
  • Auto translate
  • Full width
  • Awesome ajax mega menu
  • Recent, lebel, random support
  • Posts b/w ads
  • Comments system
इसके अलावा पेज को और भी बेहतरीन बनाने के लिए piki post shortcodes भी दिया गया है जिसकी मदद से आप table of contents, contact us page, अलग अलग प्रकार के buttons (download, shopping etc.) बना सकते हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि ये सारे piki post shortcodes केवल pikitemplates के द्वारा दिये गए theme के लिए है।

SEOpro blogger template

SEOpro blogger template एक professional और पूरी तरह से customizable theme है। SEOpro theme को configure करना बहुत ही आसान है इसमें ऐसे optimize codes का इस्तेमाल किया गया है जिससे हर एक लाइन में edit करने की आवश्यकता नहीं है। इसका design मोबाइल पर बहुत अच्छा लगता है। इस template को customizके करने के लिए web documentation और video documentation दिया गया है। इसके features कुछ इस प्रकार के हैं-

Template features

  • 100% responsive design
  • Auto translate
  • RTL supported
  • Beautiful arabic fonts
  • One-click left sidebar
  • One-click boxer layout
  • Responsive youtube videos
  • Advanced author box
  • Advanced related posts
  • Embed video and image in comments via links
  • Awesome about section
  • Footer menu
  • Templateify post shortcodes 2.0
  • Fully customizable background, width, colors and fonts

SEOpro blogger template में एक templateify post shortcodes 2.0 दिया गया है इसका फायदा ये है कि आप contact form, code box, borderd table, buttons, alert boxes etc. इस shortcodes से बहुत आसानी से बना सकते हैं।


Conclusion

इस लेख में मैं आपको top 7 best responsive blogger templates 2022 in hindi के बारे में बताया हूँ। आशा करता हूँ ये ब्लॉग आपके काम आया होगा। ये सभी templates फ्री और premium दोनों में उपलब्ध हैं यदि आपको इनमें से कोई template अच्छी लगी हो तो जरूर try करें और अपने वेबसाइट को professional बनाएँ।

यदि आपको top 7 best responsive blogger templates 2022 in hindi लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। और इस पोस्ट से संबंधित जानकारी मुझसे छूट गयी है तो कमेन्ट करके जरूर बताएँ मेरा कोशिश यही रहेगा कि मैं आपके सवालों का जवाब दे सकूँ। आगे भी ऐसे महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे साथ gyanfactory.in पर बने रहिए।

Blogging से संबंधित जानकारी देखने के लिए नीचे दिए गए Blogging tag को check कर सकते हैं।

Post a Comment

5 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Just saying thanks will not just be sufficient, for the fantastic lucidity in your writing. I will instantly grab your feed to stay informed of any updates.
    free editable forms

    ReplyDelete
  2. Thanks for this informative post bro..... Visit infokaal.com

    ReplyDelete

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !