हैलो दोस्तों, इस लेख को पढ़ रहे हैं इसका मतलब यह कि आप भी adsense के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं। पर adsense से पैसे कमाने के लिए पहले आपको adSense का approval तो लेना होगा । इस लेख में हम adSense का approval लेने से पहले अपने वेबसाइट पर क्या क्या काम कर लेना चाहिए और किन किन बातों का ध्यान रखना होगा इनके बारे में जानेंगे।
इस लेख में मैं आपको adSense approval kaise le के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ जिसे पढ़कर आप भी अपने adSense का approval जल्दी और आसानी से ले सकते हैं।
(toc) #title = Table of contents
एडसेंस अप्रूवल कैसे लें (AdSense approval kaise le) ये जानने से पहले हमें एडसेंस क्या है और यह कैसे काम करता है जान लेते हैं।
![]() |
Google Adsense क्या है?
Google adSense, google का एक Ad network है जिसमें AdSense आपके वेबसाइट के लेख के बगल में बिज्ञापन दिखाकर पैसे कमाने का निःशुल्क और आसान तरीका प्रदान करता है।
AdSense के साथ, आप अपनी साइट पर आने वालों को प्रासंगिक और आकर्षक विज्ञापन दिखा सकते हैं और यहां तक कि अपनी साइट से मेल खाने के लिए विज्ञापनों के रंगरूप को अनुकूलित भी कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए किसी वेबसाइट पर टेक्नोलॉजी से संबंधित Article लिखी जाती है तो उस वेबसाइट पर टेक्नोलॉजी से सम्बंधित विज्ञापन दिखेगा। इसलिए वेबसाइट बनाते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप ऐसे टॉपिक के बारे में आर्टिकल तो नहीं लिख रहे जो AdSense को policy के विरूद्ध हो। AdSense के policy के बारे में नीचे चर्चा करेंगे।
Google AdSense approval requirements
- Top level domain (.com, .in, .net, etc.)
- Minimum 3 months old domain
- Best Responsive templates
- Minimum 25 Unique Articles
- Original Contents
- Use of Copyright free images
- Category's Navigation
- Some important pages (about us, privacy policy, Contact us etc.)
ऊपर दिए गए बिंदुओं पर और भी detail में जानते हैं। अगर आपको google AdSense का approval लेना है तो top level domain जैसे .com, .in, .net आदि खरीदकर कम से कम तीन महीना पुराना होने दें।अपने वेबसाइट पर कम से कम 25 Articles लिखें जो 800 से 2000 शब्दों में होना चाहिए। यदि इससे ज्यादा शब्द होंगे तो कोई दिक्कत नहीं है पर शब्द को कम न करें। इसलिए ऐसे unique और orginal contents बनाए ताकि AdSense approval लेने में किसी भी तरह की रुकावट न हो। Articles लिखते समय copyright free images का प्रयोग करें और अपने वेबसाइट का template simple और responsive बनाएँ। वेबसाइट के navigation पर ध्यान दें। इतना सब पूरा हो जाने के बाद कुछ important pages जरूर बनाएँ।
ये कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जो google AdSense का approval लेने के लिए ध्यान देना होता है।
Google AdSense approval kaise le
सही niche चुने
यदि आपको जल्दी और आसानी से Google AdSense का approval चाहिए तो सही niche को चुने। यदि आप ऐसे topic को लेके article लिखते हैं जो Google AdSense के policy के विरुद्ध हो तो आपको AdSense का approval नहीं मिलेगा।
उदाहरण के लिए अगर कोई व्यक्ति मूवी डाऊनलोड करने वाली वेबसाइट, adult contents आदि का वेबसाइट बनाया है तो उसे AdSense approval नहीं मिलेगा। यदि approval चाहिए तो सही niche चुने और उसी से सम्बंधित सही जानकारी दें।
सही भाषा का चुनना
सही भाषा का चुनाव करने इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि AdSense कुछ चुने हुए भाषाओं में बने वेबसाइट को AdSense approval देता है। पहले सिर्फ English को Approval मिलता था पर बाद में हिंदी भाषा में भी approval मिलने लगा। अभी के समय में भारत में हिंदी और इंग्लिश के अलावा और भी कई भाषाओं को महत्व देते हुए AdSense का approval देता है।
- Bengali [1, 2]
- English
- Gujrati [1, 2]
- Hindi [1, 2]
- Kannada [1, 2]
- Malayalam [1, 2]
- Marathi [1, 2]
- Punjabi [1, 2]
- Tamil [2]
- Telugu [2]
- Urdu [1, 2]
1. विज्ञापन प्रबंधक उत्पाद इंटरफ़ेस और सहायता केंद्र वर्तमान में इस भाषा में उपलब्ध नहीं हैं।
2. AdMob उत्पाद इंटरफ़ेस और सहायता केंद्र फ़िलहाल इस भाषा में उपलब्ध नहीं हैं।(alert-warning)
Top level Domain लें
Google AdSense का approval लेने के लिए आपको top level domain लेना होगा। जैसे .com, .in, .net आदि। top level का domain होने से AdSense का approval जल्दी मिलता है हालांकि अगर आपका वेबसाइट अगर blogger पर है और आप domain नहीं लेना चाहते हैं तो वेबसाइट में articles unique और अच्छा होने पर भी वेबसाइट को approval मिलने में कम से कम छः महीने का समय लग जाता है। इससे अच्छा तो यही होगा कि आप अपने लिए एक अच्छा सा एक domain खरीद लें।
Domain लेने के बाद इसे कम से कम तीन महीना (three months) पुराना होने दें इसके बाद आप इसे AdSense approval के लिए भेजें।
Responsive templates का use करें
वेबसाइट https होना चाहिए
वेबसाइट का layout setup करें
जब भी आप अपने वेबसाइट का template के layout को सेटअप करेंगे तो हमेशा उसके navigation को सही से सेट करें। Category, labels आदि का section भी रहना चाहिए ताकि वेबसाइट का navigation सही से काम करे।
जैसे अगर कोई contact us page को click करता है तो वही पेज खुलना चाहिए न कि कोई और पेज खुल जाए।
Original Contents
AdSense का approval के लिए वेबसाइट में हमेशा original contents ही डालें। दूसरे वेबसाइट के contents को copy paste करने से AdSense उस वेबसाइट को कभी भी approve नहीं करेगा।
यदि आप अपने वेबसाइट का जल्दी से AdSense का approval चाहते हैं तो आप best quality का Original Articles लिखें। Articles लिखते समय copyright free images का उपयोग करें। इंटरनेट में कई सारे source हैं जहाँ से आप ऐसे images का उपयोग अपने वेबसाइट में कर सकते हैं।
जैसा कि ऊपर बताया गया है कि AdSense का approval लेने के लिए वेबसाइट में कम से कम 20 से 25 articles होना चाहिए और जब आप approval के लिए भेज देते हैं तब भी इस बीच नए articles लिखते रहें ताकि ऐसा लगना चाहिए कि ये वेबसाइट हमेशा active है और इसमें original और अच्छा contents डाला जाता है।
मैं फिर से इस बात को याद दिलाना चाहता हूँ कि AdSense कभी illegal contents (movie website, adult contents आदि) डालने पर AdSense का approval नहीं देता इसलिए यदि आप AdSense का Approval पाना चाहते हैं तो अच्छे niche खोजकर अपना Original Contents बनाएँ।
सभी Articles को google में index करें
जरूरी पेज बना लें
- About us
- Privacy policy
- Disclaimer
- Terms and conditions
- Contact us
- Sitemap
- Cookies policy
Conclusion
इस लेख में मैंने आपको google AdSense approval kaise le इसकी लगभग सारी जानकारी दे चुका हूँ। इस लेख के अनुसार आप अपने वेबसाइट कोतैयार करते हैं तो आपको जरूर जल्दी और आसानी से AdSense का approval मिलेगा।
यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इस लेख से संबंधित कुछ पूछना चाहते हैं या अपना विचार बताना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें।