हेलो दोस्तों इस लेख में हम सब BGMI के latest update 2.1 के Ancient secret : Arise new mode में क्या क्या नए features और achievement आये हैं और इसे कैसे पूरा कर सकते हैं। इन्हीं सब बातों को Ancient secret Arise BGMI new mode explained in hindi में देखेंगे।
(toc) #title (table of contents)
नए अपडेट के फायदे
Ancient secret : Arise new mode की बात करने से पहले मैं आपको नए updates आने से प्लेयर्स में new mode को खेलने के लिए excitment नज़र आता है। क्योंकि किसी भी गेम को बार बार खेलने से कुछ समय के बाद उसमें मन नहीं लगता है पर BGMI में हर बार कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है जिससे प्लेयर्स के बीच engagement बने रहता है।
हर बार नया अपडेट एक कहानी के जैसा होता है जहाँ आपको जाकर कुछ task पूरा करना और ढेर सारे rewards मिलेंगे।
Ancient secret arise new mode
अब हम Ancient secret : Arise new mode की बात करें तो ये erangel, mirammar और livik तीनों में दिखने वाला है। इसमें sandstorm city के साथ कई सारे ruins भी add करे गए हैं। मैप में दो ruins देखने को मिलेगा जिसमें से पहले ruins का नाम Scrab ruins है और दूसरे का Jackal ruins है।
इसे भी पढ़ें :
Emperor temple : मैप में random जगह पर एक emperor temple मिलेगा। शुरू में ये एक pyramide की तरह नज़र आएगा और थोड़ी देर बाद ये एक emperor temple में बदल जाएगा जहाँ प्लेयर्स को एक Boss monster होगा जिसे हराने के बाद कई सारे exciting loot मिल सकते हैं। Boss monster को अकेले मारना बहुत ही कठिन है अच्छा होगा कि इसे मारने के लिए अपने टीम के साथ रहें। मैप में ये दो जगह पर मौजूद होगा जिसका रास्ता पहले से तय है। इस temple पर जाने के लिए तय की गई रास्ते पर कई जगह होगी और उस जगह के ऊपर emperor temple आता है तो automatic temple के अंदर जा सकते हैं।
![]() |
Ancient secret arise map |
New weapons : इस update में LYNX AMR नाम का नया स्नाइपर राइफल add किया गया है जोकि लेवल 3 के हेलमेट को एक शॉट में पूरी तरह से डैमेज करेगा। इस बंदूक से headshot और bodyshot से भी आसानी से konck हो जाएगा।
Waapons की बात हो ही गयी है तो इस अपडेट में UMP की brust mode की firing को कम किया गया है। Thompson gun की firing speed को बढ़ाया गया है। अब UZI gun की long range डैमेज को भी बढ़ा दिया गया है। लगता है! इस अपडेट में काफी सारी SMG gun चलने वाली है।
2.1 update में प्लेयर किसी गाड़ी के ब्लास्ट होने से बस knock होगा। इससे पहले के mode में प्लेयर की सीधे पेटी बनती थी।
New sound training mode : क्या आप उन प्लेयर्स में से हैं जिन्हें sound की confusion होती है? इस update में नया sound training mode जहाँ प्लेयर्स sound training कर अपना confusion दूर कर सकते हैं। इससे प्लेयर्स को आसानी से दूसरे प्लेयर्स की footprint के साथ साथ position पता करने में आसानी होगी।
New shooting ranges mid range & sniper : ट्रेनिंग ग्राउंड में नया shooting range आया है जहाँ प्लेयर्स mid range fight और sniper shot की ट्रेनिंग ले सकते हैं। ये प्लेयर्स के gameplay में काफी सुधार लाने वाला है।
और एक सबसे खास अपडेट ये है कि कोई प्लेयर smoke या granade फेकना चाहता है और उसका बैग open है तो smoke, granade आदि को नहीं फेंक सकेगा।
How to complete new achievement in this mode?
BGMI के Ancient secret arise new mode में एक नया achivement आया है जिसका नाम Ancient secret : Arise है। ये mode 60 दिन के लिए available जहाँ आपको चार mission पूरे करने होंगे।
- Eliminate 1 enemy in sandstorm zone
- Defeat the ancient secret gardian 1 time
- Eliminate 1 minister
- Solve ruins puzzles one time
ये मिशन पूरा होने पर प्लेयर को 20 achievement points और एक suppy crate coupon मिलेगा।
Conclusion
Ancient secret Arise BGMI new mode explained in hindi लेख में क्या क्या नया चीज़ देखने को मिलेगा और achievement कैसे पूरा करना है के बारे में जानकारी दिया हूँ। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
यदि आप इस लेख से संबंधित कुछ पूछना चाहते हैं या अपना विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो कमेंट जरूर करें। ऐसे ही गेम से संबंधित जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये।